नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत प्रोजेक्ट परख 2.0 के अंतर्गत मदरसा छात्रों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला रविंद्र भवन टाउन हॉल में आयोजित की गई. उपायुक्त मनीष कुमार ने छात्रों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षक की भूमिका, करियर और सुरक्षा के महत्व पर बल दिया. उन्होंने बाल विवाह रोकने और बच्चों को बाइक न चलाने की अपील की. उपायुक्त ने जानकारी दी कि हर माह 20 तारीख को तिथि भोज और हर 6 तारीख को स्पोर्ट्स डे मनाया जाएगा. कार्यशाला में प्रेरणादायक वीडियो दिखाकर छात्रों को प्रोत्साहित किया गया. उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने शिक्षा को सफलता की कुंजी बताया और ऐसे आयोजनों को शिक्षक-छात्र दोनों के लिए लाभकारी बताया. इस अवसर पर डीइओ अनीता पुरती, एपीओ, मदरसा के शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है