22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूलों में बच्चों को सुविधाओं के साथ मिले गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : डीसी

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने शनिवार को जिले में कल्याण विभाग एवं आइटीडीए से संचालित आवासीय विद्यालयों की समीक्षा की.

कल्याण विभाग व आइटीडीए से संचालित स्कूलों की हुई समीक्षा

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने शनिवार को जिले में कल्याण विभाग एवं आइटीडीए से संचालित आवासीय विद्यालयों, एकलव्य विद्यालयों व एनजीओ की ओर से संचालित भारत सेवाश्रम व बटेश्वर सेवा संस्थान की समीक्षा की. इस अवसर पर परियोजना निदेशक, आइटीडीए अरुण कुमार एक्का मौजूद थे. बैठक में बच्चों के नामांकन की अद्यतन स्थिति, विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, नियमित स्वास्थ्य जांच, आधारभूत संरचनाएं की जरूरतों की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी विद्यालयों को निर्देश दिया कि वे आवश्यक प्रस्ताव जल्द से जल्द प्रस्तुत करें, ताकि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके. उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ पाठ्येतर गतिविधियों, खेलकूद और रचनात्मकता के क्षेत्रों में भी आगे लाने की जरूरत है. उन्होंने स्कूलों में उपलब्ध प्लेग्राउंड और संसाधनों के समुचित उपयोग पर बल दिया.

उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने का दिया निर्देश

भारत सेवाश्रम को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि कक्षा पांच के बाद मेधावी छात्रों को राइट टू एजुकेशन के तहत सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नामांकन के लिए प्रेरित करें, ताकि उन्हें उन्नत स्तर की शिक्षा मिल सके. बैठक में उपायुक्त ने धुमकुड़िया भवन, जाहेरस्थान और बिरसा आवास योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी ली. सभी लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश संबंधित बीडब्ल्यूओ एवं कनीय अभियंताओं को दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel