नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. डीसी मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले की जल सहियाओं के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि एसएसजी सर्वे टीम के आगमन से पूर्व एसबीएमएसएसजी2025 ऐप पर स्वयं फीडबैक दें तथा गांव के लोगों को भी फीडबैक देने के लिए प्रेरित करें. प्रत्येक परिवार से प्रति माह 20 रुपये जमा करने व इस राशि का उपयोग स्वच्छता कार्यों में करने का निर्देश दिया गया. साथ ही प्रत्येक घर के बाहर प्लास्टिक कचरा रखने के लिए बोरा टांगने एवं बंद टॉयलेट चालू कराने के निर्देश भी दिए गए. डीसी ने साफ-सफाई पर ध्यान देने, आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ, प्रभात फेरी, रैली, दीवाल लेखन, मेंहदी, चित्रकला आदि गतिविधियां आयोजित करने को कहा. उन्होंने गीला व सूखा कचरा अलग-अलग कूड़ेदानों में रखने व निपटान के लिए उपयोग करने, भस्मक का प्रयोग करने एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने पर बल दिया. जल जमाव की सफाई व रोकथाम पर विशेष ध्यान देने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है