पाकुड़ नगर. पाकुड़िया प्रखंड के लागडुम पंचायत में बुधवार को भव्य बाल महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. बाल महोत्सव का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना और उनकी छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना रहा. महोत्सव को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और उनके विकास के लिए समाज के सभी वर्गों को मिलकर कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि जिलास्तर पर बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से बच्चों के कल्याण और विकास के लिए अनेकों महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है. इन योजनाओं को और प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए समाज के समृद्ध और प्रबुद्ध लोगों की भागीदारी जरूरी है. उपायुक्त ने जिला बाल कल्याण से जुड़े पदाधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों और समाजसेवियों से अपील की कि वे बाल विकास कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और प्रतिभा को निखारने में सहायक होता है. ऐसे प्रयासों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे, अभिभावक, शिक्षक सहित ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है