23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में कैंसर जांच के लिए खरीदी गयी कोल्पोस्कोप मशीन

मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रखरखाव योजना सोनाजोड़ी सदर अस्पताल के लिए वरदान साबित हो रहा है.

मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रखरखाव योजना बन रहा वरदान पाकुड़. मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रखरखाव योजना सोनाजोड़ी सदर अस्पताल के लिए वरदान साबित हो रहा है. इस योजना से अस्पताल के संचालन में काफी मदद मिल रही है. अस्पताल में कैंसर की जांच को लेकर कोल्पोस्कोप मशीन खरीदी गयी है. इस मशीन के माध्यम से कैंसर की जांच की जा रही है. यह जानकारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष कुमार ने दी. बताया कि मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रखरखाव योजना के तहत नये-नये उपकरण खरीदे गये हैं. इनमें से एक प्रमुख उपकरण कैंसर जांच के लिए कोल्पोस्कोप मशीन है. बताया कि अब तक 150 मरीजों की जांच की जा चुकी है. इसमें 15 सस्पेक्टेड मरीज पाये गये हैं. वही दो कैंसर के मरीज पाए गए हैं, जिसे मुख्यमंत्री गंभीर उपचार योजना के तहत इलाज कराया जा रहा है. बताया कि इस योजना के तहत अस्पताल में रोगियों के बैठने के लिए व्यवस्था, दवा, अग्निशमन यंत्र, पौधरोपण व बागवानी, शौचालय, अस्पताल परिसर की साफ सफाई, रंग-रोहन व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त की गयी है. अस्पताल के मुख्य द्वार से अस्पताल परिसर तक बिजली की समुचित व्यवस्था की गयी है, ताकि आने जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. बताया कि आंखों का ऑपरेशन सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में नहीं होता था. लंबे समय से बंद था. आंख का इलाज कराने के लिए आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसे देखते हुए इस योजना के तहत आंखों के ऑपरेशन के लिए रूम तैयार किये जा रहे हैं. वह दिन दूर नहीं जब रोगियों को आंख का ऑपरेशन सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में किया जायेगा. उपायुक्त व सिविल सर्जन की पहल पर आंख के इलाज के लिए एक डॉक्टर राज्य सरकार की ओर से नियुक्ति किये गये हैं. बहुत जल्द ही अस्पताल में आंखों का ऑपरेशन भी प्रारंभ हो जाएगा. सारे सिस्टम को ऑनलाइन कर दिया गया है. बता दें कि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रखरखाव योजना शुरू किया है. इस योजना के तहत पाकुड़ जिले को भी अस्पताल के सुचारू रूप से संचालन को लेकर राशि उपलब्ध कराई गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel