हिरणपुर. ईसाई धर्म और प्रभु यीशु मसीह के खिलाफ यूट्यूब चैनल के माध्यम से गाली-गलौज और आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व सैनिक रसका हेंब्रम ने हिरणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में रसका हेंब्रम ने उल्लेख किया कि एक यूट्यूब चैनल पर ईसाई धर्म और प्रभु यीशु मसीह के प्रति आपत्तिजनक और अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं. इससे न केवल ईसाई समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है, बल्कि इससे ईसाई और सरना धर्म के बीच अशांति फैलाने और लोगों को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है