पाकुड़ नगर. भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी के आवास पर कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि जिले के उन बूथों को भी सदस्यता अभियान में जोड़ा गया है, जहां नेटवर्क की समस्या है. इन क्षेत्रों में फॉर्म के माध्यम से कार्यकर्ताओं द्वारा सदस्यता कराई जायेगी. जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने अभियान की प्रगति की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सभी मंडलों को लक्ष्य दिया गया है. उसे तीन जुलाई तक हर हाल में पूरा करना है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक मंडल की शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर की समीक्षा की जा रही है. मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे जल्द से जल्द बैठक कर कार्य योजना तय करें. सदस्यता अभियान को गति देने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां भी सौंपी गयी है. प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने कहा कि यह अभियान पार्टी के संगठनात्मक विस्तार की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी कार्यकर्ता पूरी लगन से जुटें. बैठक में भाजपा जिला महामंत्री रूपेश भगत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साह, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी और सपन दुबे मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है