प्रतिनिधि, पाकुड़िया. बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ एक आवश्यक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी त्रिदीप शील ने की. बैठक में एमओ ने सभी डीलरों को निर्देश दिया कि 30 जून तक सभी छूटे हुए कार्डधारकों का ई-केवाईसी कार्य हर हाल में पूरा किया जाए. जिन लाभुकों की ई-केवाईसी नहीं हो रही है, उनकी अलग से सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही डीलरों को वितरण केंद्रों को गुलाबी रंग में रंगने व अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी भी दी गयी. उन्होंने कहा कि स्टॉक और वितरण पंजी को नियमित रूप से अपडेट रखना अनिवार्य है, इसमें कोई भी लापरवाही सहन नहीं की जायेगी. डीलरों को हर माह शत-प्रतिशत राशन वितरण सुनिश्चित करने को कहा गया. 90 प्रतिशत से कम वितरण करने वालों को चेतावनी दी गयी कि वे जल्द वितरण प्रतिशत में सुधार करें, अन्यथा उन पर कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा, सभी एपीएल कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलो राशन एवं सभी पहाड़िया परिवारों के बीच समय पर राशन वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है