पाकुड़िया. प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक हुई. बैठक में मनरेगा, अबुआ आवास, जनमन आवास, प्रधानमंत्री आवास व 15वें वित्त आयोग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अबुआ आवास, जनमन आवास व प्रधानमंत्री आवास योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करायें. उन्होंने पंचायत भवनों का सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करने तथा पंचायत ज्ञान केंद्रों का नियमित संचालन करने के भी निर्देश दिए. बीडीओ ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी पंचायत भवन परिसरों में कम से कम 10 पौधे लगाने के भी निर्देश दिये. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत स्वीकृत योजनाओं में पिट की खुदाई का कार्य भी शीघ्र पूरा करने तथा अबुआ आवास में मनरेगा से मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है