पाकुड़िया. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित ने शनिवार को खाक्सा पंचायत और पलियादाहा पंचायत में संचालित विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप, मुख्यमंत्री पशुधन योजना की प्रगति का जायजा लिया. बीपीओ ने खाक्सा गांव स्थित लाभुक बुद्धिसल हेंब्रम के पुराने बागवानी स्थल का भी निरीक्षण किया. पौधों के चारों ओर गड्ढा खुदाई कार्य करने एवं दो पौधों के बीच की खाली जमीन पर इंटरक्रॉपिंग के तहत साग-सब्जी लगाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने रफाइल हेंब्रम के बागवानी का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बीपीओ ने मिकाइल सोरेन के सिंचाई कूप का निरीक्षण करते हुए कार्य को गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया. बुद्धिनाथ बेसरा के डोभा कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने अंगरगड़िया, जटांग, खाक्सा आदि गांवों में चल रहे गाय शेड, निर्माणाधीन अबुआ आवास और डोभा आदि योजनाओं का भी निरीक्षण किया. कनीय अभियंता व पंचायत सचिव को प्राक्कलन के अनुरूप कार्य अविलंब पूरा कराने के निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है