पाकुड़िया. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को संगठन सर्जन एवं संविधान बचाओ रैली कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार और पाकुड़िया प्रखंड पर्यवेक्षक अर्धेंदु शेखर गांगुली ने प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक प्रखंड अध्यक्ष मो इस्लाम अंसारी की अध्यक्षता में की गयी. इसमें खास तौर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा संविधान बचाओ कार्यक्रम एवं प्रखंड कमेटी की मजबूती पर चर्चा की गयी. साथ ही कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. जिला महासचिव श्री गांगुली ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक संविधान बचाओ रैली करना है. इसमें अधिक से अधिक संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को शामिल होना है. प्रखंड अध्यक्ष इस्लाम मियां ने कहा कि बैठक में रैली को सफल बनाने पर विशेष रूप से जोर दिया जाएगा. मौके पर प्रदेश सचिव देवीलाल मुर्मू, जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, जिला महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष साहिन परवेज, प्रखंड अध्यक्ष इस्लाम मियां, महेशपुर पर्यवेक्षक मोजिबुर रहमान, उपाध्यक्ष नकुल राय, आश मोहम्मद, स्टेफन मरांडी, मुस्तकीम अंसारी, मैनुद्दीन अंसारी, कमाल अंसारी, जहांगीर अंसारी सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है