पाकुड़. मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के चेंगाडंगा गांव में करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत का मामला प्रकाश में आया है. चेंगाडंगा निवासी काशफुल शेख की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है. जानकारी के मुताबिक, काशफुल शेख अपने घर की छत पर चढ़े थे. इसी बीच वह करंट की चपेट में आ गये. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए. मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले को लेकर किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. मामले की जानकारी ली जा रही है. काशफुल की मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगले महीने ही बेटी की शादी तय थी. इधर घटना को देखकर बेटी की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा. गांव के लोगों का कहना है कि काशफुल न सिर्फ एक जिम्मेदार पिता, बल्कि एक नेक दिल इंसान थे. वह हमेशा दूसरों की मदद को तैयार रहते थे. उनकी मौत से न सिर्फ एक परिवार, बल्कि पूरा गांव शोक में डूब गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है