नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार ने सदर अस्पताल का दौरा कर प्रसव के उपरांत धात्री महिलाओं के बीच नवजात शिशुओं के लिए बेबी किट का वितरण किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने नवजात का तत्काल जन्म प्रमाणपत्र बनवाकर उनके परिजनों को सौंपा. इस पहल के तहत अब अस्पताल से छुट्टी के समय ही नवजात को जन्म प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि पूर्व में जन्म प्रमाणपत्र प्राप्त करने में देरी और प्रशासनिक जटिलताओं के कारण लोगों को काफी परेशानी होती थी. इस नयी व्यवस्था से अब उन कठिनाइयों से राहत मिलेगी और प्रमाणपत्र समय पर उपलब्ध हो सकेगा. उपायुक्त ने अस्पताल प्रशासन को इस कार्य को नियमित रूप से क्रियान्वित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है