संवाददाता, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार ने सदर प्रखंड अंतर्गत शहरकोल पंचायत में धरती आबा जन भागीदारी अभियान के तहत लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने पौधारोपण किया. साथ ही उन्होंने ऑन द स्पॉट लाभुक का पेंशन स्वीकृत किया. मनरेगा के तहत लाभुकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया. उपायुक्त ने कहा कि धरती आबा जन भागीदारी अभियान के तहत आदिम जनजाति परिवारों को सरकार की लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. इस पहल का उद्देश्य सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य की देखभाल, बेहतर पहुंच के साथ-साथ बेहतर सड़क और दूरसंचार सहित स्थायी आजीविका के अवसर जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि आदिम जनजाति परिवारों के लिए यह अच्छा अवसर है कि पदाधिकारी उनके गांव- पंचायत पहुंचकर योजनाओं से लाभान्वित कर रहे हैं. उन्होंने सभी से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है