24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी ने डेंगू से बचाव के लिए प्रचार रथ किया रवाना

पाकुड़ नगर. डीसी मनीष कुमार और सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल ने चिकुनगुनिया और डेंगू से बचाव को लेकर जागरुकता प्रचार रथ को रवाना किया.

पाकुड़ नगर. बरसात का मौसम शुरू होते ही स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. गुरुवार को डीसी मनीष कुमार और सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल ने चिकुनगुनिया और डेंगू से बचाव को लेकर जागरुकता प्रचार रथ को रवींद्र भवन टाउन हॉल परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर डीसी ने कहा कि यह प्रचार रथ जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों और टोलों में जाकर डेंगू व चिकुनगुनिया से बचाव के उपायों की जानकारी देगा. उन्होंने आमजन से अपील की कि घर के आसपास टूटे-फूटे बर्तनों, पुराने टायर, गमलों या कूलरों में पानी जमा न होने दें. यदि पानी जमा हो, तो उसमें दो बूंद केरोसीन डालें, ताकि मच्छर न पनप सके. कहा कि इन बीमारियों के प्रति जागरुकता ही सबसे बड़ा बचाव है. यदि किसी में लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत निकटवर्ती अस्पताल जाकर इलाज शुरू कराएं. सिविल सर्जन ने बताया कि प्रचार रथ के माध्यम से लोगों को बीमारी के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों की जानकारी दी जाएगी, ताकि जिले में डेंगू और चिकुनगुनिया के प्रसार को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel