पाकुड़ नगर. इंटरमीडिएट आर्ट्स परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के टॉप-20 विद्यार्थियों को शुक्रवार को उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने सम्मानित किया. यह सम्मान समारोह कृषि बाजार समिति प्रांगण में हुआ. समारोह में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी विद्यार्थियों को शॉल ओढ़ाकर, छाता, रेनकोट और वाटर बोतल देकर सम्मानित किया. विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए दोनों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी. उपायुक्त ने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, अनुशासन और उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है. उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें और जिले का नाम आगे भी रोशन करें. इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी, पणन सचिव, एडीपीओ सहित कई शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है