पाकुड़ नगर. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत धरती आबा अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के विभिन्न मध्याह्न भोजन संचालित विद्यालयों में तिथि भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस क्रम में उपायुक्त मनीष कुमार ने प्राथमिक विद्यालय शहरकोल पहुंचकर बच्चों के साथ भोजन कर उनका उत्साहवर्धन किया. बच्चों को विशेष मीनू में पूड़ी, बुंदिया, मिक्स सब्जी, दाल, अंडा, केला, सलाद और मिठाई परोसी गयी. उपायुक्त और विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह ने बच्चों संग बैठकर भोजन का आनंद लिया और जन्मदिन मना रहे बच्चों का केक काटकर उत्सव मनाया. उपायुक्त ने कहा कि सरकार की ओर से चलायी जा रही पीएम पोषण योजना न केवल पोषण सुरक्षा प्रदान कर रही है, बल्कि सामाजिक सरोकार से भी जुड़ाव बढ़ा रही है. तिथि भोज सह जन्मोत्सव के अवसर पर स्कूलों में समुदाय के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों और अधिकारियों द्वारा विशेष मेन्यू के तहत बच्चों को विशेष भोजन कराया जाता है. उन्होंने कहा कि यह पहल समाज के विभिन्न वर्गों को सरकारी स्कूलों के बच्चों की खुशियों में सहभागी बनने का अवसर देती है. कहा कि तिथि भोज जैसे आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास और विद्यालय से जुड़ाव बढ़ता है. उपायुक्त ने शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे बोलेगा पाकुड़, बाल चौपाल, फिर से स्कूल चले हम जैसे कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि इन अभियानों का उद्देश्य बच्चों की उपस्थिति और भागीदारी को सशक्त करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है