पाकुड़ नगर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इवीएम वेयर हाउस की विधि व्यवस्था की जांच की. इवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने वहां रखे इवीएम, लगे सीसीटीवी कैमरे की स्थिति व रखरखाव का जायजा लिया. उल्लेखनीय हो कि, जिला निर्वाचन पदाधिकारी को प्रत्येक माह बाहर या त्रै-मासिक वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण करना होता है. रखरखाव व तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट मंत्रीमंडल निर्वाचन विभाग रांची को समर्पित करना होता है. इसी संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण किया. निर्वाचन विभाग के कर्मियों को प्रतिवेदन मंत्रीमंडल निर्वाचन विभाग रांची को भेजने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है