22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गौपालन के लिए महेशपुर के दीपक सिंह को राज्यस्तरीय सम्मान

दीपक कुमार सिंह ने अपने डेयरी फार्म में साहिवाल, रेड सिंधी, थारपारकर और जर्सी नस्ल की 30 से अधिक दुधारू गायों को पाल रखा है.

महेशपुर. प्रखंड के गढ़बाड़ी गांव निवासी दीपक कुमार सिंह को गौपालन में उन्नत तकनीक और कृत्रिम गर्भाधान विधि अपनाने के लिए झारखंड सरकार की कृषि एवं पशुपालन मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की द्वारा सम्मानित किया गया है. यह सम्मान बिरसा कृषि विश्वविद्यालय कांके, रांची के 45वें स्थापना दिवस समारोह में दिया गया. वहां मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की और पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीकी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम में राज्य के कुल पांच किसानों को कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है. दीपक कुमार सिंह ने अपने डेयरी फार्म में साहिवाल, रेड सिंधी, थारपारकर और जर्सी नस्ल की 30 से अधिक दुधारू गायों को पाल रखा है. उन्होंने बताया कि वे कृत्रिम गर्भाधान तकनीक का उपयोग करते हैं, जिससे मादा बछड़ों के जन्म की संभावना अधिक रहती है. इससे न केवल दुग्ध उत्पादन बढ़ा है बल्कि आर्थिक लाभ भी हुआ है. वर्तमान में उनके फार्म में प्रतिदिन लगभग 100 लीटर दूध का उत्पादन होता है. उन्होंने बताया कि उनके कार्यों में पशुपालन विभाग के डॉ मनु जायसवाल और कृषि विज्ञान केंद्र महेशपुर के वरीय वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार का तकनीकी मार्गदर्शन मिलता रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel