पाकुड़. मदरसा मजहारूल उलूम मदन मोहनपुर के उम्मीदवारों ने 20 अप्रैल को होने वाली परीक्षा को फर्जी तरीके से संपन्न कराने का आरोप लगाया है. इसे लेककर उपायुक्त को आवेदन दिया है. आवेदन में उल्लेख किया है कि मदरसा में मौलवी इंटर और मैट्रिक के तीन पद के लिए परीक्षा होनी है, लेकिन इस परीक्षा को प्रधान मौलवी मो शहीदुजजामान और सचिव आबू सुफियान अनैतिक लाभ प्राप्त करने, नियमों के विपरीत चयनित उम्मीदवारों को फर्जी तरीके से फायदा पहुंचाने के लिए साजिश रची जा रही है. उम्मीदवारों ने बताया कि उपायुक्त को साक्ष्य भी उपलब्ध कराया गया है. साथ ही उम्मीदवारों ने इस मामले में परीक्षा रद्द करने की मांग की है, ताकि चयन प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है