फरक्का. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत शमशेरगंज थाना क्षेत्र के तीनपाकुड़िया आम बागान से पुलिस ने एक बाल्टी में रखा देशी जिंदा बम बरामद किया है. शमशेरगंज थाना के आईसी सुब्रत घोष ने बताया कि सोमवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के तीनपाकुड़िया गांव के पास एक आम बागान में एक प्लास्टिक की बाल्टी में जिंदा देशी बम रखा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त स्थान की घेराबंदी की तथा बम स्क्वॉड टीम को बुलाकर बम को नष्ट कर दिया गया. आईसी सुब्रत घोष ने कहा कि मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है