पाकुड़िया. सावन माह की तीसरी सोमवारी पर सभी शिवालयों में हर-हर महादेव का उद्घोष रहा. मोंगलाबांध गांव के छोटे-छोटे बच्चों ने गाजे बाजा के साथ तिरपतिया नदी के आमकोना घाट से जल लेकर बोल बम के जयकारे के साथ पैदल पूरे गांव स्थित शिवालय में जलार्पण किया. सर्वप्रथम नदी घाट पर पुरोहित प्रभाकर मिश्रा ने जल का संकल्प कराया. पैदल कांवर यात्रा में गांव के समाजसेवियों ने जगह-जगह पर सभी छोटे-छोटे कांवरियों को शरबत, कोल्ड ड्रिंक आदि पिलाया. इस दौरान शिवालय में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. रामदेवकुण्डी, चौकिसाल, फुलझिंझरी, बन्नोग्राम आदि ग्राम स्थित सभी शिवालयों में हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है