पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जेएसएलपीएस टीम की बैठक हुई. बैठक में 15 से 30 जून तक चलने वाले धरती आबा जनभागीदारी अभियान की तैयारियों पर चर्चा हुई. उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक माह 28 तारीख को अबुआ आवास योजना में गृह प्रवेश कराया जाता है. 24 तारीख को सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविर आयोजित होता है और 10 तारीख को सखी दिवस मनाया जाता है. 8 तारीख को मजदूरी दिवस मनाया जाता है. इस बार 23 जून को रक्तदान दिवस मनाया जाएगा और 25 जून को पीएम जनमन योजना का गृह प्रवेश किया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिलेभर में मनाया जाएगा. इस दिन सभी स्थानों से योग करते हुए फोटो ग्रुप में साझा करें. 20 जून को सभी विद्यालयों में तिथि भोज सह जन्मोत्सव का आयोजन होगा, जिसका नोडल जेएसएलपीएस रहेगा. उपायुक्त ने बताया कि 16 जून से जिले में डोर टू डोर अभियान चलाकर एक्टिव केस सर्च अभियान चलाया जाएगा. उपायुक्त ने बताया कि अभियान के तहत जनजातीय बहुल गांवों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे. इसमें आधार पंजीकरण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन योजना, विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम, सिकल सेल मिशन व पीएम आवास योजना से लाभुकों को जोड़ा जाएगा. बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, बीडीओ हिरणपुर, अमड़ापाड़ा, पाकुड़, जिला वीवीडी पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस प्रवीण मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है