नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. धरती आबा जन भागीदारी अभियान एवं प्रोजेक्ट जागृति के तहत इंटीग्रेटेड एक्टिव केस सर्च अभियान का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार ने पुराना सदर अस्पताल परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने बताया कि अब रोग नियंत्रण कार्यक्रमों को संयुक्त रूप से अभियान के रूप में चलाया जा रहा है. 16 जून से जिले में डोर टू डोर सर्वे कर विभिन्न बीमारियों की पहचान की जाएगी. लक्षण मिलने पर क्विक रिस्पांस टीम त्वरित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराएगी. उपायुक्त ने सर्वे दल को सभी घरों तक पहुंचने और जनता से सहयोग की अपील की. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला भीवीडी पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. कौशलेश कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है