पहल. पूर्व रेलवे कोलकाता के जीएम ने स्टेशन समेत पत्थर लोडिंग प्वाइंट का किया निरीक्षण
प्रतिनिधि, पाकुड़. पूर्व रेलवे कोलकाता के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर निरीक्षण को लेकर अपने विशेष सेलून से मंगलवार को पाकुड़ पहुंचे. स्थानीय रेलवे अधिकारी, पत्थर व्यवसायी समेत अन्य ने उनका स्वागत किया. उन्होंने सर्वप्रथम रेलवे स्टेशन परिसर में पौधरोपण किया. इसके बाद उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में स्थानीय रेलवे के पदाधिकारी को विधि व्यवस्था में और सुधार लाने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने पत्थर लोड साइडिंग का निरीक्षण किया. पत्थर लोडिंग में किसी प्रकार की परेशानी ना हो आवश्यक निर्देश दिये. महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने बताया कि पाकुड़ रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा को लेकर डिवीजन प्रयासरत है. वोल्टेज की समस्या के कारण एक्सीलेटर व लिफ्ट के संचालन में समस्या उत्पन्न हो रही थी. अब इस समस्या को दूर कर लिया गया है. निरंतर ये संचालित रहेंगी. यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. डिविजन ने थर्ड व फोर्थ लाइन के लिए स्वीकृति दे दी है. लंबी दूरी की ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि यह रेलवे बोर्ड पारित करता है. यहां की समस्याओं को रेलवे बोर्ड की बैठक में रखी जायेगी.रेलवे साइडिंग में रास्ता की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जीएम से की वार्ता
महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर के पत्थर साइडिंग के निरीक्षण में ग्रामीणों ने अवागमन में हो रही असुविधा को लेकर अवगत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि करीब 500 से 600 फीट लंबी रेल लोडिंग के दौरान खड़ी कर दी जाती है. इससे सबसे बड़ी समस्या आवागमन में होती है. लोगों को आर-पार होने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, पहले ऐसा नहीं होता था. पार्ट वाइज में पत्थर लोडिंग की जाती थी. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि यदि समस्या को दूर नहीं किया जाता है तो उक्त जगह से पत्थर लोडिंग का काम बंद कर दिया जाएगा. वहीं, मामले को लेकर जीएम ने बताया कि ग्रामीणों ने अपनी शिकायत बताई थी. ग्रामीणों की मांग थी कि पार्ट वाइज पत्थर लोडिंग किया जाए लेकिन यह संभव नहीं है. पार्ट वाइज पत्थर लोडिंग करने के दौरान रोलिंग की समस्या उत्पन्न हो सकती है. बड़ी दुर्घटनाएं घट सकती हैं. ग्रामीण अन्य रास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मांगों को लेकर विभिन्न संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
अपनी मांगों को लेकर पूर्व रेलवे कोलकाता के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर को चैंबर ऑफ कॉमर्स, ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा है. चैंबर ऑफ कॉमर्स ले लंबी दूरी के ट्रेनों की मांग की है. वहीं ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस ने यार्ड में रोड की समस्या, कालोनी में सीसीटीवी लगाने, रेलवे क्वार्टर में वृद्धि समेत अन्य मांग की है. इसके अलावा ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा सचिव संजय कुमार ओझा एवं शाखा अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे सहित अन्य सदस्यों ने महाप्रबंधक पूर्व रेलवे को एक ज्ञापन सौंपा. इसमें मुख्य रूप से नलहटी से लेकर गुमानी तक नये रेलवे आवास निर्माण, नलहटी से लेकर गुमानी तक के सभी इंटरलॉकिंग पैनल में एयर कंडीशन की व्यवस्था के साथ-साथ पाकुड़, मुरारी, राजग्राम, नलहटी सभी पर्यवेक्षक कार्यालय में एयर कंडीशन की व्यवस्था करने, पाकुड़ में रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के लिए एक खेल मैदान के एवं विस्तृत कम्युनिटी हॉल की मांग शामिल है.पत्थर व्यवसायों ने भी रखी अपनी समस्याएं
पूर्व रेलवे कोलकाता से आए जीएम को पत्थर व्यवसायियों ने भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया. पत्थर व्यवसायी संघ के प्रतिनिधि महेश कुमार ने बताया कि लोडिंग के दौरान कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती है. बताया कि रेलवे की ओर से एक ही रैक पर लोडिंग की जाती है, जिससे आसपास के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यदि यही समस्या रही तो व्यवसाय करना मुश्किल हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है