प्रतिनिधि, फरक्का. पश्चिम बंगाल के बहरमपुर थाना के आईसी उदय शंकर घोष के नेतृत्व में बलरामपुर स्थित हाई स्कूल में छात्राओं के बीच बाल विवाह, महिलाओं से जुड़े अपराध और साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. उदय शंकर घोष ने बताया कि जागरूकता ही बचाव है. उन्होंने छात्राओं को अच्छे से पढ़ाई करने और 18 वर्ष के बाद ही विवाह का निर्णय लेने के लिए कहा. साथ ही, मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते समय साइबर फ्रॉड से बचने, किसी को ओटीपी शेयर न करने, अनावश्यक एप्लीकेशन डाउनलोड न करने और अनचाहे लिंक न खोलने की सलाह दी. उन्होंने बैंक और मोबाइल से जुड़े दस्तावेज भी किसी के साथ साझा न करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है