पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने गुरुवार को महेशपुर प्रखंड अंतर्गत दमदमा पंचायत सचिवालय, प्रखंड पंचायत संसाधन केंद्र व धुमकुड़िया भवन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिवालय खुला पाया. इस दौरार मुखिया, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता और वीएलइ उपस्थित थे. उपायुक्त ने पंचायत सचिवालय में उपलब्ध पंजियों, पंचायत सुदृढ़ीकरण योजनाओं, पंचायत ज्ञान केंद्र के उपयोगिता प्रमाण-पत्र व चल रहे कार्यों का अवलोकन किया. साथ ही भस्मक, हैंड वाश यूनिट, सेग्रीगेशन बिन और ज्ञान केंद्र जैसी सुविधाओं का भी निरीक्षण किया. उन्होंने पंचायत सचिव शैलेश हांसदा को जल्द से जल्द वाटर प्यूरिफायर स्थापित करने का निर्देश दिया. कहा कि पंचायत सचिवालय एक सरकारी कार्यालय है और कार्यालय अवधि में किसी भी परिस्थिति में बंद नहीं रहना चाहिए. उपायुक्त ने प्रखंड पंचायत संसाधन केंद्र महेशपुर का भी निरीक्षण किया. बीडीओ को जल्द से जल्द केंद्र को सुचारु रूप से संचालित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण एक सतत और समयबद्ध प्रक्रिया है, जिसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसके उपरांत उपायुक्त ने रोलाग्राम पंचायत अंतर्गत महेशगड़िया गांव स्थित धुमकुड़िया भवन का भी निरीक्षण किया. भवन की उपयोगिता, रखरखाव एवं संचालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है