संवाददाता, पाकुड़. नेहरू युवा केंद्र द्वारा रविवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के घनघड़ा आवासीय विद्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी गयी. ””मेरा युवा भारत”” कार्यक्रम के तहत आयोजित इस आयोजन में स्कूली बच्चों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य भविष्य महत्व, शिक्षक नवल किशोर हेंब्रम और पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक धनेश्वर शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. सभी ने डॉ. मुखर्जी के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनके पदचिह्नों पर चलने और राष्ट्रीय हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है