नगर प्रतिनिधि, पाकुड़: गर्मी के भीषण प्रकोप और लगातार बढ़ते तापमान के कारण जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 15वें वित्त आयोग की योजना के तहत जिले भर के गांवों में टैंकर के माध्यम से पीने योग्य पानी की आपूर्ति शुरू की गई है. उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर पाकुड़ प्रखंड के संग्रामपुर गांव और अमड़ापाड़ा प्रखंड के डुमरचीर पंचायत अंतर्गत पुसरभीटा गांव सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों में जरूरतमंद ग्रामीणों को पेयजल टैंकर के माध्यम से उपलब्ध कराया गया. पानी मिलते ही गांवों में खुशी का माहौल देखने को मिला और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया. इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के सभी ग्राम पंचायतों में टैंकर की व्यवस्था की गई है. यदि किसी पंचायत या गांव में पेयजल की समस्या उत्पन्न होती है, तो वहां के ग्रामीण पंचायत सचिव या मुखिया से संपर्क कर सकते हैं. पंचायत स्तर पर तत्परता से टैंकर भेजकर पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है