पाकुड़ नगर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज प्लस टू स्कूल पाकुड़ में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डालसा की सचिव रूपा वंदना किरो ने विद्यार्थियों को जागरूक किया. बताया कि नशीली दवाओं की लत न केवल स्वास्थ्य, बल्कि सुरक्षा और सामाजिक विकास में भी गंभीर बाधा उत्पन्न करती है. उन्होंने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर जागरूकता बढ़ाना, रोकथाम को प्रोत्साहन देना, पीड़ितों के पुनर्वास और समाज में पुनः एकीकरण, मानवाधिकारों की रक्षा तथा युवाओं को नशे से बचाव की दिशा में प्रेरित करना है. उन्होंने बताया कि नशीली दवाओं से संबंधित विकारों से पीड़ित लोगों को उचित उपचार, देखभाल और सहायता सेवाओं तक पहुंच दिलाना एक सामाजिक दायित्व है. लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ नुकमुद्दीन शेख ने कहा कि नशीली दवाओं की तस्करी और दुरुपयोग से उत्पन्न समस्याओं से निपटना केवल कानून का ही नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक का सामूहिक उत्तरदायित्व है. उन्होंने छात्राओं को नशीले पदार्थों से जुड़ी कानूनी जानकारी भी दी. मौके पर राज प्लस टू स्कूल के प्राचार्य आशुतोष कुमार, डालसा कर्मी कृष्णा कुमार, नोडल शिक्षक स्वरूप कुमार दास, पीजीटी अरुण कुमार दास, टीजीटी कौशल कुमार झा, निर्मल कुमार ओझा, अब्दुल्ला विश्वास, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स याकूब अली, पिंकी मंडल, उत्पल मंडल, नीरज कुमार राउत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है