पाकुड़. प्रोजेक्ट प्रारंभ अंतर्गत पीएमश्री विद्यालय की 1001 छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण सह आत्मविश्वास निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीसी मनीष कुमार व एसपी प्रभात कुमार व डीडीसी महेश कुमार संथालिया, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह एवं डीईओ अनीता पुरती, डीएसई नयन कुमार, डीडब्ल्यूओ समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा द्वारा संयुक्त रूप से बाजार समिति परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस दौरान छात्रों को पाकुड़ रेलवे स्टेशन, मॉडल थाना, सीएम स्कूल एक्सीलेंस पाकुड़, रवींद्र भवन, अग्निशमन कार्यालय, समाहरणालय स्थित पॉडकास्ट, सदर अस्पताल, आरसेटी एवं ओल्ड एज होम का भ्रमण कराया गया. छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण का भरपूर आनंद उठाया. उपायुक्त ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से आत्मविश्वास जगाना, ज्ञान बढ़ना, मनोबल बढ़ाना एवं विभिन्न नयी जानकारी से अवगत कराना है. कहा कि एक साल के अंदर 10 हजार छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण कराया जाएगा. तीन दिन बाद छात्रों को गिरिडीह, रांची के भ्रमण पर भी भेजा जाएगा और वहां से भी बच्चों का फीडबैक लिया जाएगा. डीसी ने सभी छात्रों से अपील की कि नशा आदि के सेवन से दूरी बनाए रखें. साथ ही परिवार के लोगों को हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाने हेतु प्रेरित करें. एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ शैक्षणिक भ्रमण अति आवश्यक है. इससे बच्चों का मानसिक विकास होता है. बाजार समिति हाॅल में पदाधिकारियों ने छात्रों से सीधा संवाद कर हौसलाफजाई की. भ्रमण करने के बाद डीसी व एसपी ने रवींद्र भवन टाउन हॉल में छात्रों से फीडबैक लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है