फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर थाना अंतर्गत मधुपुर बाजार के पास 440 वोल्ट के लाइन में काम करने के दौरान 45 वर्षीय एक इलेक्ट्रिशियन की करंट लगने से मौत हो गयी. विद्युत विभाग के अनुसार, स्थानीय मनिन्दर नगर निवासी देवेन्द्र नाथ विश्वास मधुपुर बाजार के समीप 440 वोल्ट के बिजली का काम करने के दौरान गलती से अन्य तार के संपर्क में आ गए, जिससे उसे जोर का झटका लगा और नीचे गिर पड़े. घायल अवस्था में इलाज के लिए ले जाने के बाद डॉक्टरों उसे मृतक घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बहरमपुर मेडिकल अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है