पाकुड़ नगर. जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने 15 वें वित्त आयोग, पंचायत सचिवालय के प्रतिदिन खुलने और रोस्टर के अनुरूप कर्मियों के उपस्थिति की स्थिति, पंचायत से निर्गत जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के अभिलेख संधारण की स्थिति, पंचायत ज्ञान केंद्र के संचालन की स्थिति,पंचायत द्वारा संधारित सभी पंजियों के अद्यतन की स्थिति, पीएआई अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में इंडेक्स के प्रदर्शन की स्थिति, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, नशा मुक्ति अभियान, आदर्श पंचायत सचिवालय, ग्राम पंचायत समन्वय समिति की बैठक की स्थिति, ग्राम पंचायत के कार्यकारिणी के बैठक की स्थिति, स्थायी समिति के बैठक की स्थिति, ग्राम पंचायतों में माइग्रेशन एवं शादी से संबंधित रिकॉर्ड संधारण की स्थिति की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है