पाकुड़ नगर. अमड़ापाड़ा मुख्य बाजार के बैंक मोड़, थाना परिसर, मुखिया टोला सहित आस-पास के क्षेत्र डुमरचिर, बासमती सहित दर्जनों गांवों में सुहागिन महिलाओं ने गुरुवार को वट सावित्री के अवसर पर व्रत रखा. वहीं वट के पेड़ के नीचे महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर व पेड़ में रक्षा सूत्र बांधकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की. पूजा-अर्चना के बाद महिलाओं ने पंखे झेलकर और पैर छूकर अपने पति से आशीर्वाद लिया. इसके बाद शरबत पीकर व्रत का पारण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है