फरक्का. फरक्का बराज गेट संख्या 10 के पास एक 27 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है. लोगों के अनुसार यह युवक कुछ दिन पूर्व ट्रेन से नीचे गिर गया था. फरक्का बराज के सीआइएसएफ व स्थानीय पुलिस ने शव की पहचान कर ली है. मृतक शफीकुल शेख (27) मालदा जिले के मानिकचक- मोथाबाड़ी का रहनेवाला था. सीआइएसएफ के अनुसार, मृतक शफीकुल शेख परिवार के लिए रोजीरोटी कमाने के लिए मुंबई काम करने गया था. ईद के समय वह अपने घर वापस लौट रहा था. सिग्नल न मिलने के कारण ट्रेन फरक्का बराज के पास खड़ी थी. ट्रेन के रुके रहने की स्थिति में शफीकुल शेख (मृतक) गेट संख्या 28 के सामने ट्रेन से उतरकर बराज का फोटो खींच ही रहा था कि इसी बीच ट्रेन चलने लगी. उसने दौड़ कर ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया तो गेट के पास उसके सिर में जोर से चोट लगी. चोट लगने और उस चोट पर कपड़े से खून बंद करने के क्रम में अचानक गेट लग गया और वह ट्रेन से नीचे गिर पड़ा. मृतक का शव गेट संख्या 30 के पास से बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है