प्रतिनिधि, महेशपुर. महेशपुर में कृषि विज्ञान केंद्र, आत्मा कृषि विभाग एवं विभिन्न सहकारी विभागों के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “विकसित कृषि संकल्प अभियान ” का आयोजन किया गया. महेशपुर प्रखंड की दो टीमों ने जगदीशपुर, बाबुदाहा, धर्मखांपाड़ा, सिंघना, हाथीमारा और राजापुर गांव में कार्यक्रम आयोजित किए, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने किसानों को धान की सीधी बुआई, प्राकृतिक खेती, बीजोपचार, भूमि के अनुसार धान के उपयुक्त प्रभेद, खरीफ फसलों का प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण और कृषि यंत्रों के उपयोग की जानकारी दी. साथ ही, भूमि की ऊंचाई के अनुसार उपयुक्त फसलों की जानकारी भी साझा की गई. किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता, कीट नियंत्रण, समेकित पोषक तत्व प्रबंधन और विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे पीएम किसान, पीएम कुसुम, बीज वितरण, फसल बीमा, पशुपालन योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. इस मौके पर वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार, डॉ. करुणा शंकर, शांतनु कुमार शील सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है