संवाददाता, पाकुड़. सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के प्रदेश अध्यक्ष मो हंजेला शेख के नेतृत्व में रविवार को पार्टी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में 21 जून को होने वाले पार्टी के स्थापना दिवस समारोह की योजना के बारे में चर्चा की गयी और हर ब्रांच में पार्टी का झंडोत्तोलन करने का निर्णय लिया गया. पार्टी विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गयी और हर जिला को 5- 5 नए ब्रांच बनाने का लक्ष्य दिया गया. मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि पार्टी के लीडरों को पार्टी की पॉलिसी और सोशल डेमोक्रेसी के बारे में प्रोग्राम आयोजित कर जानकारी दी जाएगी. बैठक में प्रदेश प्रभारी नूर सलाम, प्रदेश उपाध्यक्ष हबीबुर रहमान, महासचिव तहमीदुर रहमान, महासचिव संगठन शमीम अख्तर, प्रदेश सचिव वज़ीदा खातून, अमीर हमजा और प्रदेश समिति के सभी सदस्य के साथ-साथ पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, जामताड़ा और रांची के जिलाध्यक्ष भी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है