कार्रवाई. पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर की छापेमारी
प्रतिनिधि, पाकुड़. जिले में जाली नोट की छपाई के बाद पुलिस प्रशासन ने अब झारखंड में प्रतिबंधित लॉटरी के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की है. एसपी निधि द्विवेदी के निर्देश पर एसीडीपीओ दयानंद आजाद ने नगर व मुफ्फसिल थाने की पुलिस के साथ नगर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है. लॉटरी के अवैध चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लॉटरी के कारोबार में संलिप्त बलिहारपुर निवासी पूर्णेन्दु शेखर गांगुली, ग्वालपाड़ा निवासी मोती शेख, कूड़ापड़ा निवासी निरंजन कुमार व नंदीपाड़ा निवासी विशाल कुमार गोस्वामी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नागालैंड स्टेट लॉटरी के 184 बंडल भी बरामद किया गया है, जिसका बाजार में अनुमानित मूल्य लगभग दो लाख 60 हजार के करीब है. वहीं, इनके पास से टिकट से संबंधित अन्य कागजात व प्रिंटर मशीन के साथ-साथ यूनियन बैंक का ब्लैंक चेक, स्टांप पैड, स्टेपलर, रोलर टेप, कलर प्रिंटर, पैसा गिनने की मशीन व तीन हजार 800 रुपये भी जब्त किये गये हैं. यह जानकारी नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर दी. बताया कि एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में अवैध लॉटरी टिकट की खरीद-बिक्री एवं भंडारण करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर एक टीम गठित कर अभियान चलाया गया. थाना नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से व्यापक पैमाने पर अवैध लॉटरी के टिकट, रुपए, मोबाइल, लैपटॉप एवं इससे जुड़े सामग्री बरामद किए गए हैं. लॉटरी अधिनियम के तहत सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है. छापेमारी दल में एसआइ विनोद कुमार, दिलीप कुमार बास्की, अनंत साह, राहुल कुमार गुप्ता, विनोद कुमार, मिथुन रजक, सनातन मांझी, अनंत राम समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे.छापेमारी के दौरान रेलवे का चादर भी बरामद
पाकुड़. झारखंड में प्रतिबंधित लॉटरी टिकट की छापेमारी के दौरान पुलिस को एक अन्य सफलता भी मिली है. पुलिस ने लॉटरी कारोबारी में संलिप्त कुड़ापड़ा निवासी निरंजन कुमार के घर से भारतीय रेलवे का 15 पीस सफेद चादर भी बरामद किया है. नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास ने बताया कि लॉटरी टिकट को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इस क्रम में कुड़ापड़ा निवासी निरंजन कुमार के घर से भारतीय रेलवे का 15 पीस सफेद चादर भी बरामद किया गया है. बताया कि उक्त मामले में आरोपी के विरुद्ध विशेष अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले को लेकर पूछताछ की गयी तो पता चला है कि चादर चोरी का है. मामले में रेल संपत्ति की चोरी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है