संवाददाता, पाकुड़. इंटीग्रेटेड एक्टिव केस सर्च अभियान के तहत शहर के वार्ड नंबर एक किताझोर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य रंजन ने सामान्य बीमारी एवं गंभीर बीमारियों की जांच की. गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहीं, सामान्य बीमारियां जैसे हाइपरटेंशन, सुगर, सर्दी, खांसी, बुखार, हाथ, पैर का फूलना, कमजोरी, एनीमिया की जांच कर उपचार किया गया. जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ एसके झा ने शिविर का निरीक्षण किया.उन्होंने बताया कि इंटीग्रेटेड एक्टिव केस सर्च अभियान के अंतर्गत सहिया दीदियों द्वारा घर-घर जाकर रोगियों की खोज की जा रही है. स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से खोज किए गए बीमारी से ग्रसित मरीजों की जांच एवं उपचार किया जा रहा है. शिविर में एएनएम कुमकुम पाल, शालीन टुडू, लैब टेक्नीशियन मधुसूदन मंडल, एमपीडब्ल्यू सत्येंद्र पहाड़िया, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद फहीम अख्तर, संजीव कुमार, सहिया सरिता देवी, गुड़िया देवी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है