संवाददाता, पाकुड़. कल्याण विभाग के एनजीओ की ओर से संचालित सेवा आश्रम एवं आवासीय-एकलव्य विद्यालयों, दिवाकालीन विद्यालयों के कार्यों को लेकर बुधवार को बैठक हुई. डीसी मनीष कुमार व आइटीडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का ने विद्यालयों के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में सभी आवासीय विद्यालयों में बच्चों के नामांकन की स्थिति समेत मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, आधारभूत संरचना निर्माण की समीक्षा की गयी. आधारभूत संरचना निर्माण की आवश्यकता पर सभी को अपना प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया. सभी विद्यालयों में पेयजल की उपलब्धता की भी समीक्षा की गयी. डीसी ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है. पठन-पाठन के गतिविधियों में बच्चों की रूचि बढ़ायें. साथ ही डीसी ने जिले के सभी नौ दिवाकालीन विद्यालयों की स्थिति की भी समीक्षा की. कहा कि शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य है. सभी विद्यालयों में पेयजल, साफ-सफाई और अन्य मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि सभी शिक्षक यह सुनिश्चित करें कि स्कूल के सभी बच्चे स्कूल ड्रेस पहनकर आएं. सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है