फरक्का. अर्जुनपुर हाइस्कूल के प्रधान शिक्षक सोहराब अली पर स्कूल के विकास योजना के नाम पर 27 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगा है. इसे लेकर एसएमसी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्लाह ने विभाग के अधिकारी के पास शिकायत की है. शिकायत में उन्होंने स्कूल के प्रधान शिक्षक सोहराब अली पर विद्यालय के उन्नयन मूलक विकास योजना के करीब 27 लाख रुपये गबन करने की बात कही है. इधर, प्रधान शिक्षक सोहराब अली ने बताया कि उनके ऊपर लगाया गया आरोप झूठा व बेबुनियाद है. अगर जरूरत पड़ी तो वे विभाग को अपना हिसाब देने किए तैयार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है