नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. समाहरणालय परिसर में सोमवार को अधिकारियों, कर्मियों और उनके परिजनों के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन डीसी मनीष कुमार, एसपी निधि द्विवेदी, डीडीसी महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी व सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस शिविर के माध्यम से कुल 35 पदाधिकारियों एवं कर्मियों का स्वास्थ्य कर चिकित्सकीय परामर्श भी दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है