हिरणपुर. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत मंगलवार को प्रतापपुर गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर में सीएचसी हिरणपुर के चिकित्सक डॉ सैफ अली मौजूद थे. इस दौरान प्रतापपुर के ग्रामीणों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करायी. डॉ सैफ ने कहा कि सुदूर क्षेत्र के वैसे मरीज जो अपनी बीमारी की जांच के लिए अस्पताल तक नहीं जा पाते हैं, जिस कारण लोग गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं. बीमारी के कारण स्वास्थ्य में काफी कमजोरी महसूस होती है. शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. खासकर खांसी, बुखार, सफेद दाग, एनीमिया जैसे बीमारी के लक्षण की जांच की जा रही है. मरीजों को आवश्यकतानुसार निशुल्क दवा भी दी जा रही है. मौके पर सीएचओ बेनी कालरा मुर्मू, एएनएम सुमोती हेम्ब्रम, एमपीडब्ल्यू छोटो मरांडी, राजा भंडारी, सहिया जयंती देवी, सुनीता देवी, रुभान खातून, मनीषा मुर्मू, मरियम हांसदा, सनिसलनी मरांडी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है