प्रतिनिधि, महेशपुर. थाना क्षेत्र के पोखरिया-पचाईबेड़ा गांव के समीप कोयला लदा हाइवा पुल से नीचे खाई में गिर गया, जिससे चालक हाइवा में ही दब गया. जानकारी के अनुसार, अमड़ापाड़ा कोयला खदान से हाइवा संख्या जेएच 04डी 1543 कोयला लोड कर पाकुड़ साइडिंग खाली करने जा रहा था. इसी दौरान पचाईबेड़ा और पोखरिया के बीच पुल से टकराकर हाइवा लगभग 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवा की गति बहुत तेज थी, जिससे चालक संतुलन खो बैठा और वाहन खाई में जा गिरा. हादसे में आसपास के कई लोग बाल-बाल बच गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हाइवा के नीचे दबे चालक को निकालने का प्रयास किया. बाद में प्रशासन ने जेसीबी और ग्रामीणों की मदद से चालक को बाहर निकाला और बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेजा. समाचार लिखे जाने तक घायल चालक की पहचान नहीं हो सकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है