संवाददाता, पाकुड़. पाकुड़ जिले में शुक्रवार को भी धूप और बारिश का खेल चलता रहा. गुरुवार की शाम से शुरू हुई बारिश रात तक चलती रही. लगातार बारिश के कारण नबीनगर गांव में साफेन बेवा के घर का एक हिस्सा गिर गया. वहीं निचले इलाकों में भी जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं साफेन बेवा के घर गिरने की सूचना पर समाजसेवी अजहर इस्लाम मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. साफेन बेवा ने बताया कि वह अपने चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ रहती हैं. गुरुवार की रात को अचानक से घर का एक हिस्सा गिर गया. मेरा बेटा भी वहीं पर था लेकिन वह बाल-बाल बच गया. उन्होंने समाजसेवी अजहर इस्लाम से मदद की गुहार लगायी. समाजसेवी अजहर इस्लाम ने उनके टूटे हुए हिस्से सहित पूरे घर की मरम्मत का आदेश अपने लोगों को दिया. वहीं शुक्रवार को एक महीने का राशन भी महिला को दिया गया. समाजसेवी अजहर इस्लाम ने बताया कि नबीनगर गांव में साफेन बेवा पति की मौत के बाद अपने चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ घर में रह कर गुजारा कर रही थी. घर की स्थिति काफी दयनीय है. महिला को घर बनाने का आश्वासन दिया. साथ ही एक महीने का राशन भी दिया गया ताकि बच्चों की परवरिश में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. घर को भी पूरी तरह ठीक कर दिया जाएगा जिससे महिला और बच्चों को रहने में परेशानी नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है