24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध विस्फोटक बरामद, पिता-पुत्र पर मामला दर्ज

पाकुड़िया. पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष छापेमारी दल ने डोमनगड़िया गांव में बड़ी कार्रवाई की है.

पाकुड़िया. पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष छापेमारी दल ने डोमनगड़िया गांव में बड़ी कार्रवाई की है. तड़के करीब चार बजे छापेमारी दल गांव पहुंचा और स्थानीय राजा मियां के घर की घेराबंदी की. पुलिस को देखकर भाग रहे एक युवक को पकड़ा गया, जिसने अपना नाम शमशुल हसन, पिता राजा मियां उर्फ राजा बाबू बताया. पूछताछ में शमशुल ने कबूल किया कि वह और उसके पिता अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थों का भंडारण कर पत्थर खदानों में बिक्री करते हैं. शमशुल की निशानदेही पर पुलिस ने डोमनगड़िया गांव में स्व डब्बू टुडू के भाड़े के मकान में छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी. पुलिस ने मौके से 2160 पीस डेटोनेटर और 9335 पीस जिलेटिन जब्त किया. बरामद विस्फोटक का कोई वैध कागजात शमशुल प्रस्तुत नहीं कर सका. थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी की गयी थी. इस मामले में डोमनगड़िया निवासी राजा मियां और उसके पुत्र शमशुल हसन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel