प्रतिनिधि, पाकुड़िया: प्रखंड अंतर्गत बालीडीह से खजूरडंगाल के बीच मातकोम घाट पर नाले पर बने उच्चस्तरीय पुल का विधिवत उद्घाटन बुधवार को महेशपुर के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने किया. यह पुल मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के अंतर्गत ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पाकुड़ द्वारा निर्मित किया गया है. विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने उद्घाटन के दौरान कहा कि इस पुल के निर्माण से पाकुड़िया प्रखंड के दर्जनों गांव अब सीधे प्रखंड मुख्यालय से जुड़ गए हैं, जिससे लोगों को बड़ी सुविधा मिली है. यह पुल क्षेत्र की जनता की एक लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जो अब पूरी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाई होती थी. कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर लोगों को मुख्य सड़क तक पहुंचना पड़ता था. लेकिन अब इस पुल के माध्यम से यातायात सुगम हो गया है, जिससे क्षेत्र का समुचित विकास संभव हो पाएगा. विधायक ने यह भी कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं और प्राथमिकता के आधार पर एक-एक कर उनका समाधान किया जा रहा है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि जनता ने जो भरोसा उन पर जताया है, उस पर वे खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करते रहेंगे. कार्यक्रम में मैनुद्दीन अंसारी, अशोक भगत, मुनीराम मरांडी, मुसुच मुखिया, शिबलाल टुडू, लक्ष्मण भगत, फिरोज, बोकारो, मोसे समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है