22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायती राज व स्वशासन से जुड़े पहलुओं पर दी जानकारी

ग्राम स्वशासन व योजनाओं पर दो दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का समापन हुआ.

पाकुड़ नगर. झारखंड विकास परिषद व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जेवीपी सभागार अमड़ापाड़ा में आयोजित दो दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान एवं पंचायती राज विभाग के प्रशिक्षक जॉन सोरेन, संस्था सचिव सुवासिनी सोरेन एवं परियोजना समन्वयक राम जनम मोर्य मौजूद थे. संस्था सचिव सुवासिनी सोरेन ने कहा कि यह कार्यक्रम ग्राम स्तर पर सशक्त और जागरूक नेतृत्व के निर्माण की दिशा में एक अहम प्रयास है. जब तक ग्रामीण स्तर पर लोगों की भागीदारी नहीं होगी, तब तक योजनाओं का वास्तविक लाभ समाज के अंतिम पायदान तक नहीं पहुंचेगा. प्रशिक्षक जॉन सोरेन ने पंचायती राज प्रणाली, ग्राम सभा की भूमिका, महिलाओं का आरक्षण, सामाजिक न्याय की अवधारणा तथा शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही जैसे बिंदुओं को विस्तार से समझाया. उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी. कार्यक्रम में अमन सरकार, ब्रेन्थ्यूस हेंब्रम, शमीम अख्तर, विमोती टुडू, समीता मुर्मू, रायमति सोरेन, पिंकी किस्कू, इमाम अंसारी, सुनिता हेब्रम, मिरु टुडू, सामुएल मुर्मू, संजीत कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel