पाकुड़ नगर. इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है. चार जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान कर उनकी जान बचायी. बंगाल के मुर्शिदाबाद स्थित सदर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, जंगीपुर में भर्ती आदित्यनगर निवासी 20 वर्षीय सलमा खातून का हीमोग्लोबिन स्तर गिरकर मात्र 2.3 हो गया था. उन्हें तुरंत एबी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी. इसी तरह सोनाजोड़ी के सदर अस्पताल में भर्ती 18 वर्षीय तुर्जाउन खातून को हीमोग्लोबिन की समस्या के चलते ओ पॉजिटिव रक्त की जरूरत पड़ी. वहीं कोटालपोखर निवासी नमिता साहा को भी एबी पॉजिटिव रक्त की जरूरत पड़ी, जबकि काकोरबोना के बुजुर्ग जामु शेख के लिए बी पॉजिटिव रक्त आवश्यक थी. मरीजों के परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन के सचिव बानिज शेख से संपर्क किया. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए संगठन के ग्रुप में सूचना साझा की. सूचना मिलते ही फाउंडेशन के चार सदस्य जेकर अली, रमन सिंह, अकमल शेख व सोहिदुल शेख ने रक्तदान कर मरीजों की मदद की. इंसानियत फाउंडेशन के सलाहकार परवेज आलम ने कहा कि हमारी टीम हर समय जरूरतमंद मरीजों के साथ खड़ी है. हमारा प्रयास है कि रक्त की कमी से किसी भी मरीज को परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है