27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिदपुर गर्म कुंड सौंदर्यीकरण कार्य का डीसी ने किया निरीक्षण

बच्चों के लिए झूला, रोशनी के लिए सोलर लाइट और हाई मास्ट लाइट लगाने तथा फुलबाड़ी लगाकर घेराबंदी करने के भी निर्देश दिए.

पाकुड़िया. उपायुक्त मनीष कुमार ने रविवार को पाकुड़िया प्रखंड का दौरा कर विकास योजनाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने गर्म कुंड परिसर में जर्जर हो चुकी छतरियों को तोड़कर नए छतरियों के निर्माण, भवनों की दीवारों को आकर्षक रंगों से रंगने, गोलंबर को मार्बल से सुसज्जित कर मजबूत बनाने और चारों ओर कुर्सीयुक्त शेड तैयार कराने का निर्देश दिलीप बिल्डकॉन के अधिकारियों को दिया. साथ ही बच्चों के लिए झूला, रोशनी के लिए सोलर लाइट और हाई मास्ट लाइट लगाने तथा फुलबाड़ी लगाकर घेराबंदी करने के भी निर्देश दिए. उपायुक्त ने अपने माता-पिता और बड़े भाई के साथ गर्म कुंड परिसर में आम का पौधा लगाया. सामुदायिक भवन में आयोजित समारोह में बीडीओ ने उपायुक्त व उनके परिजनों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. फादर्स डे के अवसर पर उपायुक्त ने अपने माता-पिता को गुलदस्ता भेंट कर सम्मान जताया. उपायुक्त ने सौंदर्यीकरण कार्य को 15 अगस्त से पहले पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर जनप्रतिनिधियों द्वारा इसका उद्घाटन कराया जाएगा. इसके बाद उपायुक्त ने लागदुम पंचायत में बनने वाले प्रगति केंद्र सम्मान से समृद्धि तक का सफर सामुदायिक भवन का भूमिपूजन कर कार्य की शुरुआत की. इस मौके पर बीडीओ, थाना प्रभारी, अभियंता और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel